@article{Prajapati_Varma_2022, title={यज्ञमय जीवन: एक वृहत यज्ञ: Sacrificial life: a great Yagya}, volume={4}, url={http://ijyr.dsvv.ac.in/index.php/ijyr/article/view/77}, DOI={10.36018/ijyr.v4i2.77}, abstractNote={<p>आज समाज में अनेकों भौतिक साधन उपलब्ध हैं, परन्तु उसके उपरांत भी हर तरफ उद्विग्नता, अशांति और असंतोष का अन्धकार ही व्याप्त है। यह आवश्यक हो गया है कि मनुष्य जीवन में यज्ञ के महत्व को समझकर अपने जीवन जीने की विधि में उसका समावेश करे अन्यथा वह कितने भी साधन उपार्जित कर ले, उसे सुख और संतोष नहीं मिल सकेगा और समाज में अनाचार ऐसे ही पनपता रहेगा। यज्ञ हमारी संस्कृति का आराध्य इष्ट रहा है तथा यज्ञ के बिना हमारे दैनिक जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। यज्ञ की महिमा का वेदों में, उपनिषदों में, गीता में, रामायण में, श्रीमद्भागवत आदि में प्रमाण सहित विस्तार से बताया गया है। परन्तु यज्ञ शब्द मात्र मंत्रों के माध्यम से आहुति देना ही नहीं है, अपितु यज्ञ जीवन जीने की एक श्रेष्ठतम विज्ञानसम्मत पद्धति है। जीवन रुपी समाधि को समाज रुपी कुंड में होम करना ही वास्तविक आहुति है। अर्थात जीवन को यज्ञमय बनाने की विधा ही वास्तविक यज्ञ है। यज्ञमय जीवन वास्तव में क्या होता है? यह जानने के लिये निम्न बातें समझना आवश्यक है- यज्ञ क्या है? यज्ञ का वस्तविक स्वरूप कैसा होता है? यज्ञ की क्या आवश्यकता है? यज्ञ के महत्व क्या हैं? यज्ञ वास्तव में कर्मकांड तक ही सीमित नहीं है, अपितु यज्ञ का विस्तार जीवन दर्शन तक है। यदि यज्ञ को इसके व्यापक अर्थों में समझ लिय जाए, तो जीवन की सभी कलाएँ और विज्ञान इसके अन्तर्गत आ जाते हैं। यज्ञ का व्यापक अर्थ मनुष्य के जीवन का ही रूप हैI यदि दूसरे शब्दों में कहा जाए, तो मनुष्य का सम्पूर्ण जीवन एक यज्ञ है, और प्रत्येक श्वास उसकी आहुती। जहाँ कोई व्यक्ति अपनी विशेषताओं का उपयोग करके अनेक व्यक्तियों को ऊँचा उठा रहा हो, वहीँ यज्ञ हुआ समझना चाहिए। इस शोध पत्र के माध्यम से विस्मृत हुई यज्ञमय जीवन पद्धति के प्रत्येक महत्वपूर्ण पहलु का विवेचन करके, उसके सभी तथ्यों पर प्रकाश डालने का प्रयास&nbsp; किया जा रहा है।</p> <p>There are many material resources available in society today, but even after that, the darkness of anxiety, unrest, and dissatisfaction prevails everywhere. It has become necessary that a person should understand the importance of Yagya in life and include it in the method of living life; otherwise, no matter how many means one acquires, there won’t be happiness and contentment. Yagya has been a core of Indian culture and daily routine in Indian life cannot be imagined without Yagya. The glory of Yagya has been described in detail in the Vedas, Upanishads, Gita, Ramayana, Parana etc. The word Yagya is not only to offer sacrifices through mantras, but Yagya is the best scientific method of living life. What exactly is a sacrificial life? To know this it is necessary to understand the following things- What is Yagya? What is the actual form of Yagya? What is the need of Yagya? What is the importance of Yagya? In fact, Yagya is not limited to rituals, but the extension of Yagya extends to philosophy of life. If Yagya is understood in its broadest sense, then all the arts and sciences of life come under it. The broad meaning of Yagya is the form of man’s life. Where a person is elevating many people by using his specialties, there should be considered a sacrifice, a Yagya. Through this research paper, an attempt is being made to shed light on all the facts by discussing every important aspect of the forgotten Yagya life method.</p> <p>&nbsp;</p&gt;}, number={2}, journal={Interdisciplinary Journal of Yagya Research}, author={Prajapati, Aakansha and Varma, Rakesh}, year={2022}, month={Apr.}, pages={23-27} }